संगीतांजलि सांस्कृतिक संस्था द्वारा गुलाब बाड़ी कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).संगीतांजलि सांस्कृतिक संस्था द्वारा गुलाब बाड़ी कार्यक्रम के शुभारंभ में लखनऊ से पधारे आईपीएस ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आई एम रोहतगी तथा संगीतांजलि सांस्कृतिक संस्था के सभी सदस्य साथ रहे। दीप प्रज्वलन के पश्चात शांभवी एवं श्रेजल दोनों शिष्याओ ने सरस्वती वंदना हे शारदे मां हंस वाहिनी प्रसूति और इसके पश्चात संगीतांजलि के अध्यक्षा डॉ रोचना विश्नोई द्वारा राम भजन रघुवर तुमको मेरी लाज एवं तो से क्या मैं मांगू राम प्रस्तुत किए गए । तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा संगीतांजलि सांस्कृतिक संस्था के लिए कुछ शब्दों मैं कार्यक्रम की सराहना की एवं प्रशंसा की। बनारस से आए राहुल एवं रोहित मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें उन्होंने ठुमरी दादरा होली चैती गाकरसभी सुधी श्रोताओं का मन मोह लिया एवं गुलाब पुष्पों की होली से वातावरण को सुगंधित एवं प्रफुल्लित बना दिया। कानपुर के कृष्णम डांस ग्रुप ने कत्थक एवं लोक नृत्य द्वारा कार्यक्रम में रंग भर दिए। निदेशक विपिन निगम द्वारा सबसे पहले रामनवमी के उपलक्ष में राम स्तुति हुई उसके पश्चात कथक नृत्य एवं लोक नृत्य द्वारा फूलों की होली सूफी कत्थक एवं तराना से माहौल रंगीन किया। इसमें वंदना वर्मा कीर्ति सिंह प्राची राजपूत गरिमा कुशवाहा स्वाति पांडे मान्या आर्य चंदन कुमार एवं सनी कुमार ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुतियां दी।