प्राथमिक विद्यालय मसवानी प्रथम में नवरात्रि में कन्या भोज का हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय मसवानी प्रथम में नवरात्रि में कन्या भोज का हुआ आयोजन
04 अप्रैल 2022, दिन सोमवार,

जिले के नगर क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय मसवानी प्रथम में शिक्षामित्र कमला शर्मा व सहायिका जानकी देवी के सहयोग से नए प्रवेश पाएं छात्र छात्राओं, कुंवारी कन्याओं का पूजन व कन्या भोज हुआ। इस अवसर पर डायट से डी. एल.एड. प्रशिक्षु अरविंद सिंह, व ठाकुर युगराज सिंह विद्यालय की प्रशिक्षुका निधि सोनी, ज्योति, नम्रता सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।