एडीसीपी राहुल मिठास ने पुलिस कमिश्नरेट कानपुर की टीम के साथ हटिया होली मेला रूट का किया निरीक्षण

कानपुर।अंग्रेजों के समय से चला आ रहा भाटिया होली मेला विश्व प्रसिद्ध है, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा वाह संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में आज एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास के नेतृत्व में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की टीम द्वारा हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी के संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई के साथ हटिया होली मेला (गंगा मेला) मार्ग का निरीक्षण मे मुख्य रूप से सहायक पुलिस आयुक्त अशोक सिंह व एस एच ओ मूलगंज, कोतवाली, फीलखाना, कलेक्टरगंज, बादशाही नाका मय फोर्स के हटिया रंज्जन बाबू पार्क से शुरू हुआ हटिया सूत बाजार, जनरल गंज बजाजा,मनीराम बगिया,मेस्टन रोड,चौक सर्राफा कोतवाली चौराहा,संगम लाल मंदिर,कमला टावर, फीलखाना बिराहना रोड, नया गंज चौराहा, काहूकोठी,सिरकी मोहाल,लाठी मोहाल होकर रज्जन बाबू पार्क में समाप्त हुआ। मेला कमेटी के संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई विनय सिंह ने बताया, आज पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के तेजतर्रार ऑफिसर राहुल मिठास जी से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिये विचार विमर्श किया, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (यातायात) महोदय ने विश्वास दिलाया कि पूरे शांति के साथ गंगा मेला अच्छे माहौल में संपन्न होगा।