जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा है,वैसे-वैसे जनता हमे समर्थन दे रही है - अखिलेश यादव 

बहराइच - सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गेंदघर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जनसभा को संबोधित किया।
पूरे भाषण में सपा सुप्रीमो ने सिर्फ बीजेपी पर जमकर हमला बोला,अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे काका चले गए (मतलब कृषि कानून) वैसे बाबा भी अब जाएंगे,चुनाव के चार चरणों में ही सपा ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है,अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री की जनसभा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कल वहां कुर्सियों पर बैठे लोग ऐसे लग रहे थे जैसे पत्थर के हों,
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा है,वैसे-वैसे जनता हमे समर्थन दे रही है, समाजवादी को जनता का साथ मिल रहा है,मैंने पहले ही कहा था कि दो चरण में सतक लगा दिया और चौथे चरण में डबल शतक लगेगा,इस बार गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी।
मौके पर जुटी समर्थकों की भीड़ को देखकर अखिलेश यादव ने कहा,'ये जनसैलाब देखकर बीजेपी वाले अदृश्य हो जाएंगे,ऐसा चुनाव लोकतंत्र में पहली बार हो रहा है जहां जनता खुद चुनाव लड़ रही है,
बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का दावा था कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज पर चलेंगे लेकिन पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के कारण आज गरीब की गाड़ी और नौजवान की मोटरसाइकिल भी नहीं चलपा रही है,अगर दोबारा सत्ता में आए तो पेट्रोल डीजल 200 रुपये में बिकेगा।
सभा के अन्त मे अखिलेश यादव ने सपा के सभी प्रत्याशीओ को भारी मतो से जिताने की अपील की।