फतेहपुर जनपद को कैंसर, न्यूरो और यूरो सर्जरी देने वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात

फतेहपुर को कैंसर, न्यूरो और यूरो सर्जरी देने वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात

किप्स हॉस्पिटल का हुआ शुभारम्भ


फतेहपुर जिले में किप्स न्यूरो और यूरो से संबंधित मरीजों के लिए अब कानपुर ,लखनऊ, प्रयागराज, नई दिल्ली, मुंबई स्थित बड़े अस्पतालों में नहीं जाना होगा। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए किप्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का आज शुभारंभ हो गया शहर के नहर कॉलोनी गेट के सामने अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्जित और विशेषज्ञ डाक्टरों से संपन्न इस अस्पताल ने रविवार को विधिवत सेवा देना शुरू कर दिया. किप्स अस्पताल के डायरेक्टर और विख्यात न्यूरो सर्जन डॉक्टर योगेंद्र सिंह एमडी, Mch. नें बताया कि वह स्वयं ब्रेन और स्पाइन सर्जरी की सुविधा देंगे साथ ही अस्पताल में डाक्टर शशांक चौधरी कैंसर सर्जन, डाक्टर अंकित आनंद यूरो सर्जन, डाक्टर श्वेता राघव भदौरिया नेत्र सर्जन और डाक्टर अर्पण सिंह सहित विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम है।डाक्टर योगेंद्र नें बताया कि अस्पताल के माध्यम से आयुष्यमान कार्ड का लाभ भी धारको को मिलेगा जिसमे भारत सरकार द्वारा मुफ्त इलाज कि सुविधा दी गई है। उपरोक्त अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ,महासचिव अजय कुमार गुप्ता ,संरक्षक संजीव अग्रवाल एवं समस्त डॉक्टरों की टीम व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।