गाज़ियाबाद में जयपुरिया बिल्डरों के खिलाफ दर्ज हुई एफ.आई.आर

उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद में जयपुरिया बिल्डरों से जुड़े 9 लोगों के खिलाफ बुधवार को धोखाधड़ी के आरोप के चलते गाज़ियाबाद पुलिस ने एफ.आई.आर दर्ज की है। आरोप है कि इस ग्रुप के लोगों ने प्रीमियर रेट पर प्लॉट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 24 लाख रुपए ऐंठ लिए। और साथ ही उसे फर्जी दस्तावेजों पर प्लॉट बेच दिया। जब पीड़ित द्वारा प्लॉट की जांच कराई गई तो जांच में वो प्लॉट किसी तीसरे व्यक्ति का मालूम हुआ, जो कि पेशे से एक किसान है।

मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 420, 406, 467, 468, 471, 506 और 120बी के तहत केस दर्ज कर लिया है।