फंदे से लटकता मिला युवक का शव, हत्या का आरोप करहिया बाजार चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया गया है और पारिवारिक जनों को आ

फंदे से लटकता मिला युवक का शव, हत्या का आरोप करहिया बाजार चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पारिवारिक जनों को आश्वासन दिए हैं कि इसकी पूरी जांच करके दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्ट शैलेंद्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली


रायबरेली : सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करहिया बाजार चौकी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह बाग में एक पेड़ से युवक का शव फंदे से लटकता मिला। युवक के स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सलोन कोतवाली के करहिया बाजार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत महुआ घाट निवासी युवक (32) का शव घर के बाहर बाग के समीप महुआ के पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता मिला। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। सुबह शव को उसके घर से करीब आठ सौ मीटर दूर महुआ के पेड़ पर फंदे से लटकते देखा तो अवाक रह गए। जानकारी होते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और शव को देख रोने बिलखने लगे। स्वजन व ग्रामीण युवक की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका देने का आरोप लगाने लगे।