मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं-गरीब,मजदूरों का स्वाभिमान है सांसद राहुल गांधी 

रायबरेली।नेता प्रतिपक्ष लोकसभा मा.सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे,सांसद आवास भुएमऊ में मंगलवार सुबह जन प्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारियों से मुलाकात कर जनता को कई योजनाओं की सौगात दी।राहुल गांधी जी ने 2 करोड़ 61 लाख 53 हजार 7 सौ रुपये लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण कर जनता को सौंपा,साथ ही 50 लाख 39 हजार 5 सौ रुपये से बनने वाली सड़कों व अन्य कार्यों का शिलान्यास किया।सांसद दो दिवसीय दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में।जोश व जनता को विकास कार्यो की सौगात मिली।भुएमऊ आवास पर राहुल गांधी ने कई सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।इसके बाद उन्होंने आई.टी.आई. स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में यूथ स्पोर्ट एकाडमी की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और युवाओं को स्पोर्ट से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।राहुल गांधी नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन लाल सोनकर के आवास पर पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।वहां से वो सीधे रोहनियां विकास खण्ड के उमरन गांव पहुंचे जहां पर कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे "मनरेगा बचाओं संग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत देश की पहली चौपाल में भाग लेकर उपस्थित गरीब,किसान और मजदूरों से सीधा संवाद कर मनरेगा पर केन्द्र सरकार की उपेक्षा और गरीबों और मजदूरों की इस महत्वपूर्ण योजना को सरकार द्वारा समाप्त किये जाने के षड़यंत्र पर केन्द्र सरकार को घेरा है।सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे में के. एल.शर्मा सांसद अमेठी, जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी,पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह,कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव अतुल सिंह मुख्य रुप से उपस्थित रहे।