आधा दर्जन दुर्घटनाओं के बाद जागा प्रशासन,आवागमन मार्ग को कराया अतिक्रमण मुक्त

डलमऊ,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मार्ग दुर्घटना में एक माह के अंदर लगभग आधा दर्जन से अधिक हुई मौत के बाद प्रशासन अब सख़्त कार्यवाही करने में जुट गया है।एक तरफ लालगंज रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार अब डलमऊ रोड पर लगने लगा है।जिसमें मुराई बाग में लगने वाले जाम से लोगो को काफी हद तक जाम से निजात मिलेगी।बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे से मुराई बाग चौराहे पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा सघन अभियान चलाया गया।अभियान का नेतृत्व डलमऊ तहसीलदार मंजरी सिंह ने किया।इस दौरान डलमऊ कोतवाल राघवन सिंह,गदागंज थाना प्रभारी दयानंद तिवारी, नगर पंचायत डलमऊ के लिपिक सोहराब अली,सदर लेखपाल हरिओम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।अभियान की शुरुआत होते ही कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटा लिया,जबकि कुछ स्थानों पर प्रशासन की सख्ती के चलते अतिक्रमण हटवाया गया।कार्रवाई के दौरान मुराई बाग चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।प्रशासन ने मुराई बाग क्षेत्र के रायबरेली रोड, प्रयागराज रोड, लालगंज रोड एवं डलमऊ रोड पर दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाया।अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।जबकि लालगंज रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार बुधवार से प्रशासन के सख्ती के बाद डलमऊ रोड पर सजने लगी है अब काफी हद तक लोगों को जाम से निजात मिलेगी।