जेके मोबाइल वर्ल्ड में बंपर लकी ड्रॉ कार्यक्रम सम्पन्न

ऊंचाहार,रायबरेली।बुधवार को जे के मोबाइल वर्ल्ड की ओर से चल रही बंपर लकी ड्रा योजना के तहत आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।बंपर लकी ड्रॉ में तृतीय पुरस्कार वाशिंग मशीन अमरेश कुमार निवासी ऊंचाहार,द्वितीय पुरस्कार लेड टीवी नरेंद्र कुमार निवासी बिकई एवं प्रथम पुरस्कार हिमांशु शुक्ला आलापुर कुंडा को फ्रिज दिया गया।साथ ही साथ सभी कूपन धारकों को रियलमी कंपनी का नेकबैंड दिया गया।इस अवसर पर जे के मोबाइल वर्ल्ड के प्रोपराइटर जेके जायसवाल ने कहा कि विगत 21 वर्षों से आम जनमानस को मोबाइल संबंधी सभी सेवाएं प्रदान कर रहा हूं।इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा की आने वाले समय में सभी ग्राहकों को उचित दर पर मोबाइल के साथ कुछ ना कुछ उपहार स्वरूप समान दिया जाएगा।