कृष्णम परिवार ने मतदान जागरूकता की अपील की

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).आने वाली 20 फरवरी को कानपुर में होने वाली चुनाव मे कृष्णम परिवार भी अपना पूरा सहयोग दे रहा है वह लोगो से अपील कर रहा है कि सभी को वोट अवश्य देना चाहिए जिससे हम सही सरकार एवं आने वाला भविष्य अच्छा और सुंदर कर सके। सभी कलाकारों ने हर आम व्यक्तियों से अनुरोध किया कि आने वाली 20 फरवरी को वह मतदान अवश्य करें जिससे हम सही सरकार का चुनाव कर सकें यह हमारी हाथ में है और हमें इसे अवश्य करना चाहिए। डायरेक्टर विपिन निगम ने आज हमें एकजुट होकर इस चुनाव को भी हर त्यौहार की तरह भाईचारे की तरह मिलजुल के मनाना चाहिए और जाकर वोट अवश्य देना चाहिए और यह भी अपील करी कि सभी लोग मास्क लगाकर दूरी बनाकर सैनिटाइजर लेकर जाएं। इसमें वंदना वर्मा, कीर्ति सिंह,आस्था पांडे, गरिमा कुशवाहा मौजूद रहे।