कल यूपी टीईटी की परीक्षा में होगी फ्री बस यात्रा रखें जरूरी बातों का ध्यान

कल होगी यूपी टीईटी की परीक्षा

फ्री में होगी बस यात्रा

इन बातों का रखें ध्यान


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा 23 जनवरी को होनी है। लेकिन अभी तक जिन छात्रों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वो अभी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट updeled.gov.in पर यूपीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव है। उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जा रहा है। यह परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होनी थी लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

यूपी टीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।होम पेज पर आपको यूपीटीईटी 2021 के लिंक पर क्लिक करें।यहां यूपी टीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक मिलेगा इसे क्लिक करें।यहां मांगी गई जानकारी भरकर अपना एकाउंट लॉगिन कर लें।अब आपका यूपीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा इसे डाउनलोड कर लें।अगर आपको एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी लगती है या कोई जानकारी गलत दी गई है, तो तुरंत बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश कार्यालय से संपर्क कर उसमें सुधार करवा लें। परीक्षा केंद्र की जानकारी, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा प्रोटोकॉल समेत अन्य जरूरी निर्देश एडमिट कार्ड में दिए गए हैं। कैंडिडेट्स को इस बार परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा समय से आधा घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। यानी 9.30 बजे के बाद पूरी तरह प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कैंडिडेट्स अपने साथ एडमिड कार्ड, फेस मास्क, पारदर्शी पानी की बोतल, फोटो आईडी प्रूफ, हैंड सैनिटाइज़र, कोविड सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म व डॉक्यूमेंट्स ही साथ लाएं।जिन अभ्यर्थियों के अभिलेख पूर्ण नहीं होंगे उन्हे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दस्तावेज सक्षम अधिकारियों से वेरिफाइड होना चाहिए। बीटीसी या बीएड के प्रमाण पत्र ओरिजनल है तो ठीक है नहीं तो सक्षम अधिकारी द्वारा वेरीफाई होने आवश्यक है।यह यात्रा 22 से 24 जनवरी तक मान्य होगी। वहीं सिटी बसों में निशुल्क यात्रा 22 व 23 जनवरी की रात 12 बजे तक के लिए मान्य होगा। एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ भी लाना होगा। इस बार पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड भी मान्य होगा।