जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).कलम एक स्वैक्षिक संस्था बरहट बिठूर के द्वारा सर्दी में कम्बल वितरण कार्यक्रम बुधवार को मंधना के गोरहा गांव में किया गया। संस्था की उपाध्यक्ष डॉ सारिका त्रिवेदी ने खेतों में कार्य कर रही महिलाओं को पुराने कपड़े व कम्बल वितरित किए। उपाध्यक्ष ने बताया कि किसी को कम्बल या पुराने कपड़े की आवश्यकता हो तो कृपया मोबाईल नम्बर 9838203205 पर सूचित करें।किसी भी व्यक्ति को पुराने कपड़े व कम्बल वितिरित करने हो तो वो भी इसी नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।