वीवीएन इंटरटेनमेंट का ग्रांड फिनाले सम्पन्न 

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).वी वी एन एंटरटेनमेंट की तरफ से मिस्टर मिस मिसेज और बच्चों का इंडिया वर्ल्ड और वर्लडवाइड का ग्रांड फिनाले दूर्गा लान मे सम्पन्न हुआ। ज़िसमे जूनियर कटेगरी मे निशिता और अन्त्रा विनेर रही ,सीनियर मे वीरदा ,परी और पूजा विनेर रही, मिस्टर मे य़श और अमन ने खिताब अपने नाम किया। मिस उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड की विनर उन्नाती और रनरअप व्यशनवी हुई, छोटे बच्चों मे अंविका और सिधेशवर जीते, मिसेज में सुष्मिता, जलपा, स्वाती, रानी, उदीपना जीते। कार्यक्रम के आयोजक विक्की बघेल ने बताया कि जो भी बच्चे जीते हैं उन्हें वैष्णो देवी की ट्रीप उपहार मे मिली हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मे अरविंद सिंह और रजत सिंह मौजूद रहे।