कानपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र का फूंका पुतला

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र ने जिस तरह से लखीमपुर में पत्रकारों के साथ अभद्रता की उसके बाद से देश और प्रदेश के पत्रकारों में मंत्री की इस बदसलूकी के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है,जहां देश और प्रदेश में हर तरफ विपक्ष व पत्रकार मंत्री टेनी का विरोध करते हुए इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे है इसी कड़ी में कानपुर प्रेस क्लब के आवाहन पर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों ने अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला बनाकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का परेड चौराहे पर पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया साथ ही मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा इस दौरान पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी को लेकर जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा था जहाँ ज्ञापन के माध्यम से उनके इस्तीफे की मांग भी की गई है वहीं कानपुर प्रेस क्लब महामंत्री कुशाग्र पांडेय का कहना है कि लखीमपुर में जिस तरीके से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ सत्ता के मंत्री द्वारा अभद्रता की गई वह निंदनीय है पत्रकार उनकी इस हरकत को कतई बर्दाश्त नही करेगा आज हम सभी ने एकत्र होकर मंत्री अजय मिश्रा का पुतला फूंक कर विरोध जताया है और ज्ञापन देकर मांग की है कि ये तत्काल इस्तीफा दे अन्यथा पत्रकारो की ताकत आगे देखने को मिलती रहेगी इस प्रदर्शन में अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडे समेत सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व पत्रकार मौजूद रहे।