कैरियर प्वाइंट ट्यूटोरियल ने जरूरतमंदों को कंबल, गर्म कपड़ों किये वितरित

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).कैरियर प्वाइंट ट्यूटोरियल के द्वारा हर वर्ष की भांति आज दिनांक 12 दिसंबर 2021 को कपड़े दान का महाआयोजन किया गया। जिसमे जरूरतमंदों को कंबल, गर्म कपड़े ,जूते व अन्य वितरित किया गया। इस अवसर पर फ्री वैक्सीन एवम आंखो की फ्री जांच भी की गई। इस महा आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय सतीश महाना (कैबिनेट मंत्री, उ प्र सरकार) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष दीक्षित, दीप्ति दीक्षित(डायरेक्टर कैरियर प्वाइंट) ने की। आयोजन में प्रमुख रूप से नंदू शुक्ला, मोहिनी शुक्ला (पार्षद), आशीष दीक्षित, राजन अवस्थी ,राम जी शुक्ला ,अंशुमान मिश्र, सौरभ शुक्ला ,गोपाल शुक्ला,अभय बाजपेई,सतीश कुमार ,के के शुक्ला , आनंद सिंह, विभा दीक्षित, अनुभूति त्रिपाठी, अतुल शुक्ला ,आशीष निगम, विजय तिवारी, राहुल पंजवानी आदि उपस्थित रहे ।