उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री के द्वारा किया गया कन्या पूजन

पूर्व मेयर एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष रहे मौजूद

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री नीलिमा कटियार एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह पटेल की अगुवाई में मानस मंच पार्क में विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंत्री नीलिमा कटियार एवं पूर्व मेयर जगतवीर सिंह द्रोण ने रामनवमी के उपलक्ष में सामूहिक कन्या पूजन कर कन्याओं को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान राज सिंहासन परिवार के डायरेक्टर शिवम पटेल के द्वारा विशाल माता का जागरण एवं कीर्तन कराया गया सामूहिक कन्या पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की तादाद में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से अपर जिला जज आलोक अग्निहोत्री,अंकित शर्मा, पौरुष सोनकर,सुबोध द्विवेदी, डॉ अजय गुप्ता, दिलीप द्वारिका वर्मा सहित काफी तादाद में क्षेत्रीय आम जनमानस मौजूद रहे।