अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य आयोजन हुआ -

बहराइच - अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति 3.0 के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार बेगमपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा आगा खां फाउंडेशन की बच्चियों के साथ बालिका दिवस बड़े मनाया गया, जिसमें वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर रचना कटियार द्वारा बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली महिला हेल्पलाइन नंबर, लिंग समानता बाल विवाह महिला अधिकारों पर जागरूक किया गया बालिकाओं को महिला एवं बाल कल्याण विभाग की सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया तथा बच्चियों के साथ निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता एवं डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चियों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया। वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर रचना कटियार व महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी रागिनी जिला समन्वयक नीलम शुक्ला एवं प्रियंका ने प्रतिभाग कर वहां पर उपस्थित बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,निराश्रित महिला पेंशन,पीसीपीएनडीटी और दहेज प्रथा की भी जानकारी दी। आगा खां फाउंडेशन में जो बच्चियाँ सिलाई सीख रही है बीच में ही अपनी पढाई छोड़ दी है उन बच्चियों को शिक्षा के महत्व को बताया गया तथा आगे पढाई करने के लिए जागरूक किया गया। काय॔क्रम के अन्त मे प्रतिभाग किये गए बालिकाओं को सेंटर मैनेजर रचना कटियार महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मौर्या,जिला समन्वयक नीलम शुक्ला और प्रियंका द्वारा लंच बॉक्स और चॉकलेट का वितरण किया गया।