कानपुर-दुर्गा मूर्ति लेने जा रहे सराबियों ने सड़क जाम कर मचाया उत्पात

कानपुर-दुर्गा मूर्ति लेने जा रहे लोगों के साथ टप्पे बाजी
➡️पेट्रौल पम्प मे भराए गए सात सौ रुपए के डीजल मे पिक-अप चली मात्र सात किलो मीटर.....
घाटमपुर! साढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी भीतरगांव के बेहटा बुजुर्ग गांव निवासी कुछ युवक पिक-अप वाहन से दुर्गा मूर्ति लेने हेतु कानपुर जा रहे थे गांव से चलने के बाद सर्व प्रथम उन लोगों ने खदरी मोड़ भीतरगांव में स्थित एक पेट्रोल पम्प में सात सौ रुपए का डीजल भरवाया जिसके बाद वहां से चलते हुए वह लोग कानपुर की ओर जा रहे थे जैसे ही पिक-अप गम्भीरपुर व साढ़ चौराहे के मध्य पानीपुरवा मोड़ पर पहुंची ही थी कि झटके के बाद अचानक गाड़ी बंद हो गयी चालक के कई बार प्रयास के बाद भी जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो शक होने पर चालक ने टंकी खोल-कर चेक किया तो डीजल टैंक पूरी तरह खाली पड़ा था जिससे गाड़ी के इंजन मे डीजल की जगह हवा प्रवेस कर गयी थी और गाड़ी बंद हो गयी थी जैसे ही चालक ने यह बात पिक-अप मे सवार समित के दर्जनों लोगों से बताई तो सभी लोग अचंम्भित होते हुए देवी मां की महिमा समझ बैठे परंतु जब चालक ने कुछ देर बाद यह बताया कि यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि भीतरगांव मे खदरी मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के सेल्स मैन की हेरा-फेरी (टप्पे-बाजी) है जिसने कि आप लोगों से सात सौ रुपए लेने के बाद पिक-अप मे मात्र सात रुपए का भी डीजल नही डाला जब कि सबकी आंखों मे धूल झोंकते हुए मात्र मीटर ही चला दिया था यह सुनते ही समित के लोगों मे कुछ ने हंगामा सुरू कर दिया और आने-जाने वाले राह-गीरों से भी अभद्रता करने मे उतर आए यह देख समित के लोगों मे ही दो गुट बन गए जिसमे समझदार लोगों ने पेट्रोल पम्प के मालिक से फोन पर बात करते हुए पूरी घटना से अवगत कराया जिसके घंटों बाद डीजल आने पर पिक-अप के इंजन की हवा निकालते हुए स्टार्ट होने पर कानपुर की ओर चले गए
वहीं डीजल खतम हो जाने के बाद रोड पर खड़ी पिक-अप मे कुछ लोग सराब के नसे मे थे जो आने-जाने वाले लोगों से अभद्रता करने लगे जिसे देख उन्ही लोगों के साथ मूर्ति लेने जा रहे समित के लोगों ने यह सब करने से मना किया तो समित के सदष्यों मे अलग-अलग दो गुट बन गए जिसमे एक गुट सराब के भीषण नसे मे था वहीं दूसरा गुट सज्जन लोगों का था जो सराबी युवकों को पहले समझाने का प्रयास किया परंतु जब बात आगे बढ़ती ही गयी तो दूसरा गुट भी मार पीट पर अवादा हो गया स्थिति बिगड़ती देख सराबियों को बैक फुट मे होना पड़ा घंटों चले इस घटना क्रम मे आम राह-गीर भी खड़े होकर तमाशा देखते नजर आ रहे थे तभी डीजल पहुच जाने पर चालक ने फुर्ती से इंजन की हवा निकालते हुए गाड़ी स्टार्ट करते हुए कानपुर की ओर सभी को बिठा कर चला गया !!