चकिया- क्षेत्र के इस गांव में हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

चकिया क्षेत्र के इस गांव में हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- मिशन शक्ति फेज 3 के तहत लगातार चंदौली जनपद में पुलिस प्रशासन सहित महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाला जा रहा है।व छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है। इसका असर और ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रहा है जहां अध्यापक तथा अध्यापिका अपने बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक करते हैं।

इसी क्रम में चकिया विकासखंड क्षेत्र के गरला गांव में मिशन शक्ति फेज 3 के तहत राजकीय हाई स्कूल विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गांव में भ्रमण कर जागरूकता रैली निकाली।और छात्राओं को अपने सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक होने व अपने लोगों को भी जागरूक करने की बात बताई गई। जिससे छात्राओं व महिलाओं के साथ हो रहे अपराध एवं अत्याचार को रोका जा सके।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विधोतमा श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र राय, धीरज श्रीवास्तव, अध्यापिका रोमा,अध्यापिका आकांक्षा, अध्यापक नीलम, सूर्यभान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।