उत्तराखंड के कई जिलों में भूकम्प के तेज झटकों ने दी दस्तक।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले, चमोली जिले और पिथौरागढ़ जिले के कई पर्वतीय इलाकों में भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। गरिमत ये रहीं कि कहीं से भी किसी भी प्रकार के नुक़सान की ख़बर सामने नहीं आई है।
आपको बता दे कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे उत्तरकाशी, चमोली सहित पिथौरागढ़ के जिलों के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों ने भूकम्प के झटके महसूस किए। तो वहीं रिएक्टर स्केल में भूकम्प की तीव्रता उत्तरकाशी के पर्वतीय इलाकों में 4.2 तो वहीं जोशीमठ के पर्वतीय इलाकों में इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई।
समस्त थाना/चौकियों एवं तहसील से मिली सूचना के अनुसान भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।