विकासनगर में नहीं रुक रहे ठगी के मामले इसी के चलते डीटीएम नाम की कंपनी ने लोगों को लगाया लाखों रुपयों का चुना

विकासनगर अपडेट----- डॉफिन Travels Marketing Private Limited नाम की कंपनी लगातार क्षेत्र में लोगों से ठगी का काम कर रही है जिसमें की एक धर्मेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति है जो कि मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है इसके द्वारा बनाई गई DTM नाम की फर्जी कंपनी चला रहा है उप जिलाधिकारी ने कंपनी के दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बड़ी कार्यवाही करने के आदेश दे दिए गए हैं धर्मेंद्र के द्वारा बनाई गई विशेष टीम के लोग गांव-गांव जाकर लोगों के साथ इसी तरह क्षेत्र में लगातार अशिक्षित को अपना शिकार बना रहे हैं और फिर लगातार क्षेत्र में बड़े-बड़े सेमिनार और मीटिंग करके अपने द्वारा बनाई गई इस विशेष टीम के लोगों को ₹1लाख तक के झूठे चेक देता है और धर्मेंद्र का साथ देने विकासनगर क्षेत्र के अमित कुमार और चंदा और रेखा और गुलाब सिंह और बलवंत है जोकि बेरोजगार पढ़े लिखे लड़कों और लड़कियों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर फसाते हैं पर और भोली भाली जनता को इसी तरह के चेक दिखाकर अपने जाल में फसाने का काम कर रहे है और धर्मेंद्र और इसके पूरी टीम पछवा दून अपनी मजबूत पकड़ बना गांव के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं वही विकासनगर क्षेत्र के कुछ पढ़े लिखे बेरोजगार लड़कों और लड़कियों को अपने पैसों के माया जाल में फंसा कर उनसे ग्रामीण क्षेत्रों में फील्ड वर्क कराता है ग्रामीण वासियों को DTM नाम की कंपनी बता कर पैसे लूटने का काम कर रहा है इस कंपनी की एक किस्त ₹6000 की होती है मगर यह धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति कहता है कि आप ₹6000 जमा ना करके ₹11 एंटी के ₹66000 जमा करके तुम्हारे खाते में डेढ़ लाख रुपए का चेक आ जाएगा और फिर तुम जैसे ही अगले व्यक्ति से मिलावाओगे वह व्यक्ति तुम्हारे नीचे जुड़ जाएगा फिर इसी तरह कंपनी में काम करते जाओ और चेक पर चेक बनवाते चले जाओ यही कंपनी का बिजनेस है इसी तरह यह धर्मेंद्र एक दूसरे की चैन बनाता जा रहा है मार्केटिंग के नाम पर लूटपाट मचा रखी है इसने अपने द्वारा बनाई गई एक विशेष टीम को यह विकास नगर के एक होटल में पार्टी देता है और उन सब का महीने का कमीशन देकर और पैसा इकट्ठा करके वापस हरियाणा चला जाता है फिर अगली मीटिंग की योजना बनाते हैं और इसी तरह लोगों को ठगी का शिकार बनाते जा रहे हैं। विकासनगर देहरादून से आरिफ हसन की रिपोर्ट