मुस्कान फाउंडेशन ने कृष्ण छठी महोत्सव का किया आयोजन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).शनिवार को मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार के द्वारा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण छठी महोत्सव का आयोजन लाजपत नगर पंजाबी चाप रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों ने राधा कृष्णा और गोपियों की वेशभूषा में तैयार होकर भगवान श्री कृष्ण के छठी उत्सव को खूब धूमधाम से मनाया, लड्डू गोपाल के पूजन उपरांत माखन मिश्री का भोग लगाकर छठी उत्सव मनाया और ब्रज का प्रसिद्ध भजन, ब्रज में हो रही जय जयकार नंद घर लाला जायो है, जिओ नंदलाला जिओ नंदलाला पीली पीली पगड़ी रंग काला भजन में मिलकर मृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ संस्था के द्वारा जन्माष्टमी थीम पर विभिन्न प्रकार के गेम्स रखे गए। जिसकी विनर आकक्षा गुप्ता, राजकिशोरी रही। सुंदर गोपी के परिधान में ममता श्रीवास्तव ने सबका मन मोह कर बेस्ट गोपी का खिताब अपने नाम कर लिया और राधा जी के परिधान में पूजा पांडे मिसेस विनर रही। संस्था की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार का निरंतर यह प्रयास रहता है कि वह अपनी भारतीय त्यौहार, संस्कृति और परंपराओं को इसी प्रकार से आगे बढ़ाती रहें। संस्था की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने सभी को छठी उत्सव की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से माला सिंह, सिमरन कौर, कोमल गुनानी, मंजू जैन, इला बाजपेई, यामिनी बाजपेई, शिखा अग्रवाल, अलका ढाढणिया, प्रीति रंजन, संगीता श्रीवास्तव, सोनी तिवारी मौजूद रही।