चित्रकूट जंगल बचाने और प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति को बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने दिया ज्ञापन बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केन्द्रीय अध

बकस्वाहा जंगल बचाने और प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति को बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने दिया ज्ञापन

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय द्वारा बकस्वाहा जंगल काटे जाने से बचाने हेतु और बुन्देलखण्ड अलग राज्य निर्माण हेतु केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति को उनके कार्यालय में पहुंच कर ज्ञापन दिया।
बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति, बक्सवाहा जंगल को हीरा खनन से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। राष्ट्रीय संयोजक तारा पाटकर कहते है हमारे लिए हमारे पेड़ ही असली हीरा है। सरकार जिस तरह से आदित्य बिड़ला समूह को खनन के लिए सवा दो लाख पेड़ काटने की अनुमति दे रही है, हम उसका विरोध करते हैं। समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि बुंदेलखंड की संपदाओं का बहुत दोहन हो चुका, अब हम और दोहन बर्दाश्त नहीं कर सकते। जरूरत पड़ी तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा और बुंदेलखंड को लुटने से बचाने के लिए हम हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है l
ज्ञापन अवसर पर प्रवीण पाण्डेय, देवव्रत त्रिपाठी, नीरज वाजपेई, शक्ति, रवि, रमेश कुमार आदि रहे ।

रिपोर्ट

रहमत अली

चित्रकूट

9695207415