व्यापारी से लूटपाट एवं मेडिकल स्टोर प..."> व्यापारी से लूटपाट एवं मेडिकल स्टोर प..."> व्यापारी से लूटपाट एवं मेडिकल स्टोर प...">

व्यापारी से लूटपाट एवं मेडिकल स्टोर पर फायरिंग की घटना का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

व्यापारी से लूटपाट एवं मेडिकल स्टोर पर फायरिंग की घटना का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


हिण्डौन सिटी / मदन मोहन भास्कर । करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि कस्बा हिण्डौन सिटी में रविवार को फल व्यापारी शैलेष महाजन के साथ मारपीट व फायरिंग कर की गयी लूटपाट एवं डैम्प रोड स्थित जुनेजा मेडिकल स्टोर पर फायरिंग की घटनाओं का महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को चिन्हित कर पप्पू कोली, सागर, मुबारक, भूपेन्द्र उर्फ भोला को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण-

व्यापारी शैलेष पुत्र शिवकुमार महाजन निवासी सुरजभान मार्केट हिण्डौन सिटी ने पर्चा बयान दर्ज करवाया कि मैं फल मंडी में आढत की दुकान करता हूँ, करीब एक बजे दुकान बंद करके मैं तथा मेरा बडा भाई श्याम बिहारी घर आ रहे थे तो धाकड धर्मशाला के पास मैं बाईक चला रहा था, मेरा भाई मेरे पीछे बैठा हुआ था। उसी समय दो व्यक्ति एक बाईक पर आये और मुझे रोककर मेरे सिर पर देशी कटटे के बट से वार करना शुरू कर दिया जिससे मेरे सिर में तीन जगह चोटे आयी और मेरा भाई घबराकर नीचे गिर गया। ये लोग मेरे बैग जिसमें करीब एक लाख बीस हजार रूपये थे। मेरे हाथ से छीनकर कोलीपाडा की तरफ निकल गये। मुझे अशोक धाकड ने अस्पताल में भर्ती करवाया।
इसी प्रकार रविवार को दोपहर बाद प्रेम सिंह जुनेजा पुत्र दीवान सिंह पंजाबी निवासी गोमती कोलोनी ने बताया कि मैं तथा मेरा पुत्र रिषभ दुकान पर विक्रय कार्य कर रहे थे, अचानक एक व्यक्ति गाली देता हुआ भागता हुआ दुकान पर आया और मेरी तरफ कटटा तानकर जान से मारने की नीयत से फायर किया तो मैंने अंदर भागकर अपनी जान बचायी। मुझ पर फायर करने वाला व्यक्ति पप्पू महावर है एवं उसके साथ एक साथी और था जो मेरी दुकान पर फायर कर मोटरसाईकिल से फरार हो गये।

घटना में की गई कार्यवाही -

घटना की गम्भीरता को देखते पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द नेतृत्व में वृताधिकारी हिण्डौन सिटी किशोरीलाल थानाधिकारी हिण्डौन सिटी गिर्राज प्रसाद, थानाधिकारी नई मण्डी दिनेश कुमार मीना, थानाधिकारी नादौती वीरसिंह, हेमेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक महिला प्रकोष्ठ एवं थानाधिकारी सदर हिण्डौन कृपालसिंह,थानाधिकारी सूरौठ बालकृष्ण,थानाधिकारी कुडगॉव ओमेन्द्रसिंह, थानाधिकारी श्रीमहावीरजी धर्मसिंह तथा जिला स्पेशल टीम प्रभारी यदुवीरसिंह एवं चुनिन्दा पुलिसकर्मियों की पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

टीम द्वारा किये गये प्रयास-

एक ही दिन में हुई उक्त दोनो वारदातों का अलग -अलग ऐंगल से ऐनालाइसिस किया गया। गठित टीमो को अज्ञात मुलजिमान की पहचान हेतु घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने हेतु निर्देशित कर अलग अलग टास्क देकर रवाना किया गया। टीमों द्वारा उक्त घटनाक्रमो की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र ही सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपियों की पहचान कर ली गयी तो उक्त दोनों ही घटनाओं में एक ही गैंग द्वारा अंजाम देना पाया गया। आरोपियों को चिन्हित किया गया तो उक्त घटना पप्पू कोली पुत्र तोताराम निवासी खंदी टेक हिण्डौन सिटी एवं उसके साथियों भूपेन्द्र उर्फ भोला जाट निवासी रायपुर वजीरपुर, सागर पुत्र जितेन्द्र ब्राहम्ण निवासी हनुमान कोलोनी हिण्डौन सिटी व मुबारक खां पुत्र कासिम तेली निवासी सूरज कोलोनी हिण्डौन सिटी द्वारा अंजाम देना पाया गया। उक्त आरोपी घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए अलग अलग दिशाओं में फरार हो गये। उक्त आरोपियों की तलाश हेतु अलग अलग टीमे रवाना की गयी तो किशोरीलाल वृत्ताधिकारी वृत्त हिण्डौन सिटी के नेतृत्व में थानाधिकारी सदर हिण्डौन कृपाल सिंह,यदुवीर सिंह प्रभारी जिला स्पेश्ल टीम द्वारा आरोपी भूपेन्द्र पुत्र प्रकाश जाट को रायपुर वजीरपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी सागर पुत्र जीतेन्द्र ब्राहम्ण को दिनेश चंद मीना थानाधिकारी थाना नई मंडी, गिर्राज प्रसाद थानाधिकारी थाना हिण्डौन सिटी की टीम द्वारा खेडली निगौतिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण पप्पू पुत्र तोताराम कोली व मुबारक पुत्र कासिम तेली को वीर सिंह थानाधिकारी थाना नादौती, ओमेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना कुडगांव एवं जिला स्पेश्ल टीम द्वारा नैनवा जिला बूंदी से गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से उक्त घटनाक्रमों के संबध में तथा घटनाक्रम में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाईकिल एवं लूटी गयी राशि के संबध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त आरोपियों की अन्य वारदातो में संलिप्तता के संबध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें एवं लाइक,कमेंट्स व शेयर करें।

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/