एसीबी की टीम ने 12 हजार रुपये की रिश्..."> एसीबी की टीम ने 12 हजार रुपये की रिश्..."> एसीबी की टीम ने 12 हजार रुपये की रिश्...">

एसीबी की टीम ने 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दलाल योगेश कुमार शर्मा को दबोचा

एसीबी की टीम ने 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दलाल योगेश कुमार शर्मा को दबोचा

पट्टा जारी करने की एवज में सर्वेयर व बाबू के लिए माँगी थी रिश्वत


हिण्डौन सिटी / मदन मोहन भास्कर । एसीबी करौली की टीम ने नगर परिषद हिण्डौन सिटी से मकान का पट्टा जारी करवाने की एवज में 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दलाल योगेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करौली के उप अधीक्षक अमरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी योगेश कुमार शर्मा द्वारा परिवादी महुँ निवासी गणेश बंसल से मकान का पट्टा जारी करवाने की एवज में 12 हजार रुपये माँगे थे। दलाल ने यह रिश्वत नगरपरिषद हिण्डौन सिटी के सहायक नगर नियोजक ( सर्वेयर ) विनोद कुमार शर्मा तथा बाबू पूनम के लिए माँगे थे। उन्होंने बताया कि 8 हजार रुपये सर्वेयर के लिए एवं 4- 5 हजार रुपये बाबू के लिए रिश्वत की माँग की थी एवं उक्त माँग की अनुशरण में गुरुवार को नगर परिषद हिण्डौन सिटी के मैन गेट के पास स्थित खादी ग्रामोद्योग भण्डार हिण्डौन सिटी की दुकान के बाहर आरोपी योगेश कुमार शर्मा पुत्र जगदीश कुमार शर्मा निवासी जटवाड़ा द्वारा परिवादी गणेश बंसल से वार्ता कर 12 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया एवं रिश्वत की राशि को बरामद कर लिया गया है ।
मौके पर हिण्डौन के नगर परिषद कार्यालय में आरोपी योगेश कुमार शर्मा,सर्वेयर विनोद कुमार शर्मा एवं बाबू पूनम आदि कर्मचारियों से पूछताछ कर एसीबी की कार्यवाही जारी है।

इस दौरान टैप कार्यवाही में शामिल टीम में अमरसिंह उप अधीक्षक पुलिस, बृजेश कुमार रीडर, श्याम सिंह कांस्टेबल, कपिल सिंह कांस्टेबल, राकेश सिंह कांस्टेबल,गोपेन्द्र सिंह कांस्टेबल, सतवीर सिंह कनिष्ठ सहायक एवं स्वतंत्र गवाह देवेन्द्र कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक व हेमराज मीना कनिष्ठ सहायक आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें एवं लाइक,कमेंट्स व शेयर करें।

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/