दुकान में लगी भीषण आग, कई दुकानें बनी राख का ढेर

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).पनकी लोक नायक जनता बाजार के गद्दा हाउस दुकान में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गयी, स्?थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस व दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान का सारा माल जलकर राख हो गया। जिन दुकानों में आग लगी उनके नाम शैलेंद्र गद्दा हाउस, शिवम गद्दा हाउस, राकेश गद्दा हाउस हैं। दुकान मालिक राकेश ने बताया कि आज सुबह 5 बजे के आसपास दुकान मे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे अगल बगल की दुकान भी आग की चपेट मे आ गयी। आग से तीनों दुकानों मे रखा सारा माल जलकर राख हो गया। आग से लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।