युवा वालंटियर कोरोना से बचाव हेतु गांव गांव में दे रहे जागरूकता का संदेश

*युवा वालंटियर कोरोना से बचाव हेतु गांव गांव में दे रहे जागरूकता का संदेश*
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक कटनी के अंतर्गत गांव-गांव में परिषद से जुड़े प्रस्फुटन समिति के सदस्य सीएमसीएलडीपी छात्र एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य पंजीकृत वालंटियर के रूप में ग्राम वासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वयं आगे आकर जागरूकता का संदेश दे रहे हैं इस श्रंखला में रोको टोको अभियान के अंतर्गत ग्राम बड़खेरा में विकास तिवारी एवं स्नेह दुबे ग्राम हिरवारा में संतोष बर्मन ग्राम शिवराजपुर में भारती बर्मन ग्राम खोहरी में श्री राम पटेल ग्राम भनपुरा नं 2 मैं मनोज यादव ग्राम लखापतेरी विजय विश्वकर्मा ग्राम वासियों के बीच जाकर उन्हें हमेशा मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते हुए जरूरतमंदों को मास्क भी वितरित कर रहे हैं साथ ही टीकाकरण केंद्रों ग्राम हरदुआ मैं नितेश नायक और अनिल गौतम झलवारा में सतीश तिवारी ग्राम हिरवारा से आशा बर्मन ग्राम देवरीहटाई में रविकांत राय ग्राम वासियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करते हुए टीकाकरण केंद्र में उपस्थित रहकर ग्राम वासियों एवं अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं ग्राम द्वारा मैं आलोच यादव दीवार लेखन और सड़क में सांकेतिक चित्रकारी के माध्यम से जागरूकता का संदेश दे रहे हैं । इन सभी जागरुकता गतिविधियों में राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर भी कदम से कदम मिलाकर सहयोग कर रहे है ।