मंत्री विजय शाह पहुंचे विजयराघवगढ़  विधायक के साथ मोटर साइकल में बैठकर किसानों की फसलों का लिया जायजा इस दौरान शोशल डिस्टेंस कि उड़ी धज्जियां*

बरही कटनी एमपी!!


एंकर-------------------
**मंत्री विजय शाह पहुंचे विजयराघवगढ़ विधायक के साथ मोटर साइकल में बैठकर किसानों की फसलों का लिया जायजा इस दौरान शोशल डिस्टेंस कि उड़ी धज्जियां**___________________________एंकर-------------------
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनपद बड़वारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बगदरी में क्षेत्रीय विधायक के साथ मध्यप्रदेश सरकार के वनमंत्री विजय शाह किसानों का दुख दर्द बांटने पहुंचे श्री साह एक मिनट तक मंच पर बैठे रहे इसके बाद तत्काल क्षेत्र के विधायक संजय पाठक के साथ मोटर साईकिल में बैठकर प्रशासन के साथ पीड़ित किशानो के खेत पहुंचे और स्वयं जाकर किशान के खेती का मुआयना किये उस बीच ना तो किसी ने मास्क लगाया हुआ था और ना ही सोसल डिस्टेन्स का पालन करवाया मंत्री जी के कार्यक्रम को देखकर ऐसा आभास होता है जैसे कोरोना जैसी महामारी खत्म हो गई हो बता दें कि श्री शाह द्वारा मंच पर भाषण देने के दौरान 25 किशानो को 5000 रुपये के डर से दो लाख पचास रुपये कि राहत राशि अपने निजी खाते से देने कि बात कही वही ग्राम कि महिलाओं का कहना है कि दर्जन भर से अधिक हाथियों का झुंड एरिया में घुमता है आय दिन हम किशानो के फसलों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसपर वन विभाग ध्यान नही दे रहा है सिर्फ दिखावे के लिये अधिकारी आते हैं इसके बाद चले जाते हैं लेकिन हमारे समस्या का समाधान नही हो पाया है अब देखना यह है कि प्रदेश शासन के वन मंत्री के आने के बाद पीड़ित किसानों को कितनी राहत मिलती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,इस दौरान पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक एवं समस्त स्टॉप प्रशासन में विजयराघवगढ़ एसडीएम सु श्री प्रिया चंद्रावत एसडीओपी शिखा सोनी तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी जनपद पंचायत बड़वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा बरही थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर एवं फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों कि उपस्थिति रहें, मध्य प्रदेश के कटनी से एमपी न्यूज़ 24 के लिए नीरज तिवारी की रिपोर्ट!!

बाइट/ प्रदेश सरकार वनमंत्री विजय शाह

बाइट/ कुसुम बाई ग्रामीण महिला!!__________________
*शिवांश मिश्रा की रिपोर्ट*