संघर्ष ही सफलता की कुंजी है - सभापति



नर्सिंग एसोसियन एवं पटवार संघ ने सभापति का किया स्वागत -

डूंगरपुर - जब तक जीवन में संघर्ष नहीं होता तब तक जीवन जीने के अंदाज को, सच्ची खुशी को, आनंद को, सफलता को अनुभव भी नहीं कर सकते। जिस तरह बिना चोट के पत्थर भी भगवान नहीं होता। ठीक उसी तरह मनुष्य का जीवन भी संघर्ष की तपिश के बिना ना तो निखर सकता है, ना शिखर तक पहुँच सकता है और ना ही मनोवांछित सफलता पा सकता है ये बात बुधवार को नगरपरिषद में नर्सिंग एसोसियन द्वारा स्वागत सम्मान के अवसर पर नगरपरिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ ने नर्सिंग एसोसियन के सदस्यों को कही। बुधवार को नगरपरिषद में नर्सिंग एसोसियन के अध्यक्ष बंसीलाल कटारा के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मियों ने सभापति अमृतलाल कलासुआ एवं उपस्थित पार्षदगण का भव्य स्वागत किया। एसोसियन की और से नर्सिंग अध्यक्ष बंसीलाल कटारा ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि नर्सिंग एसोसियन का हमारा पूर्व साथी जो शहर के सबसे बड़े पद पर आसीन हुआ है जो सभी नर्सिंग एसोसियन के लिए गर्व की बात है। श्री कलासुआ ने नर्सिंग एसोसियन में रहकर नर्सिग कर्मियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े रहे और नर्सिंग कर्मियों की हर समस्या का निवारण किया है निश्चित ही श्री कलासुआ शहर के हर व्यक्ति के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और शहरी विकास में चार चाँद लगाएंगे। वही नर्सिंग एसोसियन के सरक्षक महावीर जैन ने कहा कि श्री कलासुआ बहुत ही सेवा भावी और मृदुभाषी है,इन्होने शहर सहित जिले में चिकित्सा सेवाओं और नर्सिंग कर्मियों के हित में शतप्रतिशत योगदान देकर उन्हें बेहतर किया है। वही नगरपरिषद सभापति श्री अमृतलाल कलासुआ ने कहा कि मेने अपने जीवन की शुरुवात मानवता की सेवा करने के साथ शुरू की थी इसलिए मेने नर्सिंग को चुना,मेरे जीवन में नर्सिंगकर्मी साथियो का भरपूर योगदान रहा है,नर्सिंग एसोसियन का प्रेम और सहयोग सदैव याद रखूँगा,नगरपरिषद सभापति रूप में शहरी चिकित्सा मेरी प्राथमिकता में रहेगी और नर्सिंग कर्मियों के लिए में हमेशा तैयार रहूँगा। वही इस अवसर पर जिला पटवार संघ ने भी सभापति श्री कलासुआ का स्वागत किया। इस अवसर पर नर्सिंग एसोसियन के सुभाष रोत,महामंत्री पुष्पेंद्र सिंह,दबोरा रोत,कलावती,महेश जैन,विनोद पाटीदार,प्रदीप रोत,अशोक जैन,धीरज पटेल,राजेश पंडया,पटवार संघ के चिराग जैन,राजेंद्र कलाल,पार्षद भूपेश शर्मा,इंद्रा जैन,बाबूलाल श्रीमाल,मोहनलाल जैन,समाजसेवी मुकेश श्रीमाल,मांगीलाल प्रजापत सहित समस्त पटवारी और नर्सिंग एसोसियन के सदस्य मौजूद