बाहरी-जिला राजपार्क पुलिस ने महिला की मौत के हत्यारोपित पति को चौबीस-घंटे के भीतर दबोचते हुए ब्लाइंड-हत्या केस की गुत्थी को सुलझाया ।

राजपार्क पुलिस ने महिला की मौत के हत्यारोपित-पति को चौबीस घंटे के भीतर दबोचते हुए,ब्लाइंड-हत्या केस की गुत्थी को सुलझाया ।

✍️ विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।

राजपार्क इलाके में महिला का संदिग्ध अवस्था में मिले शव की गहनता से जांच कर रही पुलिस �ने इस ब्लाइंड हत्या केस की गुत्थी को चौबीस-घंटे के भीतर सुलझाते हुए हत्यारोपित-पति को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के अंदर पहुंचाया । बता दें,सुबह के समय राहगीरों द्वारा पुलिस को एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली,मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध-अवस्था में औंधे मुंह पड़ी महिला जिसके सिर के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से खुला हुआ था और उसका एक कान जानवरों द्वारा खाया हुआ था । पुलिस द्वारा इलाके में शव के बारे में मुनियादी व स्थानीय जानकारी मुताबिक महिला को मंगोलपुरी के यू-ब्लॉक की निवासी पाया । महिला की लाश को अपने कब्जे में लेकर राजपार्क थाना प्रभारी अशोक कुमार,एसीपी ईशान भारद्वाज व पुलिस के आला अधिकारीयो की मौजूदगी मे वारदात की सही तौर पर पुष्टि करने हेतु क्राइम-टीम व फॉरेंसिक टीम सहित एफएसएल जांच टीम ने घटनास्थल के आसपास की बारीकी से जांच करके पुख्ता सबूत-जुटाने के बाद महिला के शव को संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । पुलिस मुताबिक महिला के सिर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से कुचलने से खुला हुआ था,जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला के सिर के पिछले हिस्से पर किसी भारी चीज से वार किया गया है । महिला के पति ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात सवा दस बजे के करीब उसकी पत्नी नारियल पूजा पाठ का सामान लेकर गाय को खाना खिलाने का कहकर घर से बाहर निकली थी लेकिन काफी देर के होने के बाद वह घर वापिस नहीं लौटी और उसके द्वारा महिला को पूरी रात तलाश करने के बावजूद वह नहीं मिली । बाहरी जिला उपायुक्त डॉ अ.कोन अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम दुरेंद्र (40) पीछे से बिहार छपरा का रहने वाला है मृतक महिला फूल कुमारी (35) के बड़े भाई रामबाबू द्वारा पुलिस को दिए बयान मुताबिक उसकी मृतक बहन के पति का बिहार के छपरा में रहने वाली किसी दुसरी औरत के साथ नाजायज-संबंध के चलते दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था । पुलिस ने महिला के घर के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान मृतक महिला के घर से अकेले निकलते देखा,लेकिन वारदात वाली जगह से मिले एक सीसीटीवी फुटेज में महिला के पति को उसके पीछे जाते देखा गया । जिससे पुलिस को उसके दिए बयान में काफी विरोधाभास नजर आया पुलिस ने पुख्ता जानकारी जुटाते हुए महिला के शव का संस्कार होने के बाद उसके पति से कड़ी व गहन पूछताछ दौरान काफी देर तक आरोपी पुलिस को बरगलाने की कोशिश करते हुए आखिर में उसने पत्नी की हत्या करने के गुनाह को कबूल लिया । उसने दूसरी औरत से अवैध-संबंध के बारे में बताते हुए कहा मेरी पत्नी गांव से तांत्रिक-विद्या द्वारा मेरे ऊपर वशीकरण करने के लिए हर रोज रात को टोना-टोटका करने जाती थी । वारदात से एक दिन पहले भी वह उसी जगह से अपनी पत्नी को टोटका करते हुए पकड़ कर घर लाया था और दोनों में जमकर झगड़ा हुआ था । पत्नी की इन हरकतों से उसे शक होने लगा था कि कहीं वह उसे मरवा ना दे जिसके चलते वारदात वाले दिन उस पर नजर रखते हुए रात सवा दस बजे के करीब घर पर फोन करने पर बच्चों से पता चला कि मम्मी नारियल सामान लेकर घर से बाहर निकली है । तब वह रोटी बनाने वाली मशीन के पार्ट बनाने वाली अपनी फैक्ट्री �के बाहर खड़ा होकर इंतजार करने लगा �जो वारदात वाली जगह से कुछ दूरी पर है,जैसे ही उसने अपनी बीवी को जाते हुए देखा तो फैक्ट्री से लोहे की रॉड उठाकर उसके पीछे चला गया,घुटनों के बल बैठी अपनी पत्नी के सिर मे पिछले हिस्से पर ताबड़तोड़ लोहे की रॉड से वार करने शुरू कर दिए जिससे उसके सिर का पिछला हिस्सा पूरी तरह से खुल गया ।उसको मौत की नींद सुलाने के बाद के बाद लोहे की रॉड को पास के नाले में फेंककर घर आ गया और रातभर अपनी पत्नी को तलाशने का नाटक करता रहा ।लेकिन उसने घर के पास ही रहते महिला के भाईयो को बीबी के लापता होने की कतई भी खबर ना देते हुए,पुलिस मे भी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं करवाई । पुलिस ने अपनी सूझबूझ से उसकी इसी तरह की संवेदनहीन बातों को मुख्य आधार बनाते हुए हत्यारोपी पति को चौबीस-घंटे के भीतर की सलाखों के अंदर पहुंचाया । इस तरह पुलिस द्वारा गहन-तफ्तीश व सतर्कतापूर्वक की गई कार्यशैली वाकई में काबिले तारीफ है ।