एपिक प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया प्लेनेट 2023

देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है मैसेज इंडिया प्लेनेट 2023 यह कार्यक्रम 8 से 10 अक्टूबर तक रहेगा एवं इसके ग्रैंड फिनाले का आयोजन 10 अक्टूबर को दिल्ली के ताज होटल (द्वारका) में किया जाएगा । एपिक प्रॉडक्शन की डायरेक्टर मिसेज प्रीति विशिष्ठ जोशी इस कार्यक्रम को संभाल रही हैं।

इसके लिए तैयारियां काफी जोर-शोर से की जा रही है ।यह प्रतियोगिता दो कैटिगरीज में होंगी पहले (रेगुलर) 39 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए हैं।एवं दूसरी कैटेगरी (क्लासिक) में 40 वर्ष या अधिक उम्र की महिलाओं के लिए रखा गया है । इस कार्यक्रम में बहुत से राउंड होंगे जैसे टैलेंट राउंड , पर्सनल इंटरव्यू, राउंड, रैंप वॉक राउंड, एथेनिक वेयर राउंड, क्वेश्चन एंड आंसर राउंड। आज ब्यूटी का पैमाना बहुत बदल चुका है यह मात्र शारीरिक सुंदरता तक सीमित नहीं है इस प्रतियोगिता के आयोजित ऐसे प्रतिभागियों को मौका देना चाहते हैं जो (ब्यूटी विद ब्रेन) वह (ब्यूटी विद परपज) की कसौटी पर खरे उतरते हैं। जो अपने व्यक्तित्व के विकास के साथ देश व समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हो इस कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्रम में रेगुलर कैटेगरी के फाइनलिस्ट में चयनित गाजियाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्टरीज पद पर कार्यरत मिसेज रतिका गुप्ता हैं। जिनके प्रशंसकों व समर्थकों की संख्या अच्छी खासी है मैसेज रितिक 21 वर्ष की उम्र से ही सरकारी सेवा में रहते हुए निरंतर समाज के वंचित वर्ग के साथ सीधे जुड़ी हुई है। तथा उनके लिए सक्रिय रूप से कार्य करती है एक शिक्षिका के रूप में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गरीब बच्चों को शिक्षित करना हो या आंध्र प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में पहले को भाषी ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तरों से संबंधित सर्वे में भारत सरकार के अधिकारी के रूप में सक्रिय सहयोग देना हो अथवा वर्तमान में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर सरहानीय योगदान हों, उनके प्रयास अनवरत जारी हैं। हम मिसेज इंडिया प्लेनेट (2023) में उनके विजेता बनने हेतु उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।