एआईएसएफ छात्र संगठन ने कृषि कानून के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी का फूंका पुतला


डूंगरपुर। कृषि कानून के विरोध में शनिवार को तहसील चौराहे पर एआईएसएफ छात्र संगठन की ओर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर कृषि कानून वापस लेने की माग कर तहसीलदार को कराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
छात्र संगठन अध्यक्ष अनिल डामोर ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार उधोगपति की सरकार है। इन्हें गरीब व किसानों से कोई सरोकार नही है। आज किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली बोडर पर किसान सगंठन द्वारा कृषि कानून को वापस लेने की धरना प्रदर्शन कर रही है। उन ओर मुकदमे दर्ज कर किसानों की आवाज को दबाया जा रहा हैं।लेकिन केंद्र में बेठी ये मोदी सरकार के कान में जु तक नही रेंग रही हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय बरंडा, उपाध्यक्ष हिना रोत, सयुक्त सचिव रतन मनात,जिला कमेटी सदस्य शैलेश कलासुआ, बंशीलाल हड़त आदि मोजूद थे।