डंूगरपुर में 64.17 व सागवाड़ा में 74.37 प्रतिशत हुआ मतदान

:नगरीय निकाय आम चुनाव 2021

डूंगरपुर, 28 जनवरी/नगरीय निकाय आम चुनाव 2021 के तहत नगरपरिषद डंूगरपुर व नगरपालिका सागवाड़ा में गुरूवार को मतदान सम्पन्न हुआ। इसमें कुल 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के दोनो निकायों में कुल 60 हजार 830 मतदाताओं में से 41 हजार 455 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी प्रकोष्ठ उपेन्द्र पण्ड्या ने बताया कि नगरपरिषद डंूगरपुर में 64.17 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 37 हजार 115 मतदाताओं में से 23 हजार 817 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इसी प्रकार नगरपालिका सागवाड़ा में 74.37 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 23 हजार 715 मतदाताओं में से 17 हजार 638 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।