ब्रह्माकुमारीज द्वारा रक्तदाताओं का हुआ सम्मान

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर।ब्रह्माकुमारीज डूंगरपुर के राजयोग भवन में रविवार को सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। सम्मान में सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह तथा संस्था का साहित्य भेंट किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज डूंगरपुर की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी नेरक्त दान कर अनेको का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद एवं आभार जताया तथा भविष्य में भी रक्तदान करते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर दीदी ने कहा कि अपने को इस नश्वर शरीर को चलाने वाली चैतन्य शक्ति आत्मा समझ अपने मूल दिव्य गुण शांति, शक्ति, प्रेम, आनन्द, ज्ञान को जीवन में धारण कर हम सब के रचयिता परमपिता परमात्मा को स्नेह से स्मरण करते रहने से जीवन में निरन्तर सफलता अर्जित होती है और जीवन खुशहाल रहता हैं। ब्रह्माकुमारीज सागवाडा सेवाकेन्द्र की संचालिका राजयोगिनी पद्मा दीदी ने अपने मन को शक्तिशाली बनाने, एकाग्रता बढाने के लिए सभी को मेडीटेशन का अभ्यास भी कराया तथा नियमित मेडीटेशन करने की प्रेरणा दी। साथ ही आह्वान किया कि मेडीटेशन सिखने के लिए कोई भी ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र पर वर्ष के 365 दिन में कभी भी आ सकता है, यहॉ राजयोग मेडीटेशन की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाती है। ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने उपस्थित सभी भाई-बहनों को जीवन में श्रेष्ठ आचरण की प्रतिज्ञा करवाई। कार्यक्रम के बीच में प्रधानमंत्री के मन की बात का सीधा प्रसारण भी सभी ने सुना।
ब्रह्माकुमारीज द्वारा दादी प्रकाशमणी के 18वें स्मृति दिवस पर भारत और नेपाल में दिनांक 22 से 25 अगस्त तक रक्तदान महा अभियान चलाया गया। इसी कडी में ब्रह्माकुमारीज डूंगरपुर सेवाकेन्द्र द्वारा 24 अगस्त रविवार को ब्रह्माकुमारीज डूंगरपुर के राजयोग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया था, जिसमें 62 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था, रविवार को राजयोग भवन में उन सबका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्षअशोक पटेल, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, युवा समाज सेवी दिलीप जैन ने भी अपने विचार प्रकट किये। भाजपा महामंत्री पंकज जैन, वार्ड पार्षद भावना कुंवर, राघव शरणम संस्थान के प्रवीण श्रीमाल आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
साथ ही रक्तदान शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण एवं सक्रिय सहयोग देने वाले इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त सचिवपद्मेश गॉधी का भी विशेष सम्मान किया गया तथा उनका आभार व्यक्त किया।पद्मेश गॉधी ने भी सभी उपस्थित भाई बहनों को रक्तदान एवं अन्य परोपकारी कार्यो से जुडने का आह्वान किया। कार्यक्रम में 72वीं बार रक्तदान करने वालेमोहन कोटेड एवं उनके रॉयल ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित थे। डॉ.राजेश सरैया, डॉ.महेन्द्र डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए रक्तदान के महत्व, आवश्यकता और सावधानियों की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लड बैंक डूंगरपुर के कार्मिक भी उपस्थित हुए जिनका ब्रह्माकुमारीज द्वारा रक्तदान शिविर में सक्रिय सहयोग देने के लिए धन्यवाद देते हुए विशेष सम्मान किया गया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत निशा परमार ने तथा कार्यक्रम का संचालन निर्मला पटेल ने किया।