उदयपुर एसीबी की डूंगरपुर में कार्यवाही, पैंशन विभाग कोष कार्यालय का कम्प्यूटर ऑपरेटर 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान द्वारा सोमवार को डूंगरपुर में पैंशन विभाग में पदस्थापित गोविन्द घाटिया कम्प्यूटर ऑपरेटर को एसीबी उदयपुर की टीम द्वारा कार्यवाही कर कुल 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुऐ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो चौकी उदयपुर पर उपस्थित होकर बताया कि वह वन विभाग उदयपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्य करता है। उसके पिता वन विभाग में कैटल गार्ड थे जिनकी मृत्यु दिनांक 17 अगस्त 2017 को हो गई थी। पिताजी की मृत्यु के बाद उनके स्थान पर प्रार्थी को वन विभाग उदयपुर में अनुकम्पात्मक नियुक्ति मिली थी। प्रार्थी के पिताजी की वर्ष 2017 से लगातार पैंशन आ रही थी। उसके पिताजी की पेंशन का लगभग 2 लाख 59 हजार रूपये का एरियर बना था जिसको पास करवाने के लिये प्रार्थी और उसकी माताजी अप्रेल 2025 में दोनो पेंशन विभाग डूंगरपुर गये थे जहां गोविन्द घाटिया कम्प्यूटर ऑपरेटर मिला जिससे पैंशन के एरियर के रूपये पास करने की एवज में 90 हजार रूपये की मांग की थी। इसके बाद उसने काफी बार फोन किया था और रूपयों की मांग की पर प्रार्थी ने उसे रिश्वत के रूपये देने से मना कर दिया। इसके बाद प्रार्थी की माताजी के बैंक खाते में एरियर के रूपये आ गये परन्तु मई 2025 से प्रार्थी की माताजी के बैंक खाते में प्रार्थी के पिताजी की पैंशन आनी बन्द हो गई। इस पर प्रार्थी और उसकी माताजी ने फिर गोविन्द घाटिया से सम्पर्क किया और पिताजी की पेंशन बन्द करने का कारण पूछा तो गोविन्द ने फिर टुकडो-टुकडों में तीस-तीस हजार रूपये रिश्वत के रूपये देने की मांग की और नहीं देने पर फिर से पैंशन शुरू करने के लिये मना कर दिया। जिसके बाद प्रार्थी ने दिनांक 02 जून 2025 को मेरी माताजी का जीवित प्रमाण पत्र भी ऑन लाईन प्रस्तुत कर दिया। इसके बाद प्रार्थी पुनः डूंगरपुर जाकर गोविन्द से मिला तो उसने कहा कि पहले वाले रूपये दे देते तो पैंशन बन्द नहीं होती, अब अगर पैंशन चालू करवानी है तो टुकडो-टुकडों में तीस-तीस हजार रूपये देने पड़ेंगे।
परिवादी द्वारा दी गई रिपोर्ट का अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर द्वारा सत्यापन करवाया गया जिसमे गोविन्द घाटिया कम्प्यूटर ऑपरेटर पैशन विभाग कोष कार्यालय डूंगरपुर द्वारा की जा रही मांग की पुष्टि हुई जिसके पश्चात प्रहलाद कृष्णिया उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर रेंज के पर्यवेक्षण में नरपत सिह पुलिस निरीक्षक मय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चौकी उदयपुर की टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए गोविन्द घाटिया कम्प्यूटर ऑपरेटर पैशन विभाग कोष कार्यालय डूंगरपुर को कोष कार्यालय डूंगरपुर में स्वयं के कार्यालय कक्ष में परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी द्वारा आरोपी के डूंगरपुर स्थित मकान की तलाशी के साथ-साथ आरोपी से विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।