कुचामन सिटी_राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने 2100 किलो की लापसी गो वंश को खिलाई

राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता निराश गोवंश की सेवा में लग रहे हैं इसी क्रम में रविवार को टोलड़ा (रूपपुरा) गांव में श्री देवनारायण गौ सेवा समिति मैं 2100/ इक्कीसो किलो की लापसी (गौ अन्नकूट महा आयोजन) बनाकर निराश्रित गोवंश को खिलाई राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी नागौर जिला संरक्षक मुन्नालाल काछवाल और नावा तहसील अध्यक्ष जेपी कचोलिया ने बताया कि रविवार को कस्बे के समीप टोलड़ा गांव में राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के तत्वाधान में चतुर्थ गौ अन्नकूट महोत्सव के तहत गो भक्तों एवं धर्म प्रेमियों की सहायता से लापसी बनाकर गोवंश को खिलाई गई इस मौके पर सी देवनारायण गो सेवा समिति अध्यक्ष किशनलाल राजोरिया,श्री चारभुजा मन्दिर पुजारी प्रभुदास स्वामी,पूर्व उप निरीक्षक बन्ने सिँह चांदावत,ग्वाल श्योजीराम मेघवाल, कैलाश सिंह राठोर,भवँर बावरी, जगदीश सिंह,पदम् सिंह,गोपाल स्वामी ने कहा कि युवा वाहिनी का कार्य बहुत ही अच्छा और सराहनीय है इस तरह का कार्यक्रम गोवंश को बचाने के लिए प्रत्येक गांव- गांव,गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले में होना बहुत अच्छी बात है और राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी नागौर जिला संरक्षक मुन्नालाल काछवाल ने कहा बताया कि संस्था के इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर कुचामन शहर के और भी संगठन आगे आ रहे हैं जो एक और अच्छी बात है उनका कहना है कि राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी संघ की ओर से कुचामन सहित आसपास के गांव गांव में गौ अन्नकूट का कार्यक्रम किया जा रहा है इस मौके पर वाहिनी उपाध्यक्ष मुकेश भारती,महामंत्री मूलचंद सोनी,उम्मेद सिंह रुलानिया,शिवप्रसाद सेन,केलाश ढाका,यादवेंद्र गोड़, राजू कड़ेल,रामोतार धूपड़,बिरमाराम बांगड़वा,मीनाक्षी रवी सोनी,निशा मनोज डावर,राजू,मुकेश मिरिण्डिया,मुकेश बामलवा,मनोज भारती,लक्की सोनी, सहित राष्ट्रीय हिन्दू यूवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौजूद थे