नावां/कुचामन में ऐतिहासिक सौगाते मिलने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक चौधरी का जताया आभार

नावां विधानसभा क्षेत्र में 10 फरवरी को विधानसभा में पेश हुए बजट में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनेकों सौगाते दी। कांग्रेस व टीम महेन्द्र चौधरी के आईटी कार्यकर्ता गिरधारी महला और सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा ने बताया की नावां विधानसभा क्षेत्र में महेन्द्र चौधरी उप मुख्य सचेतक राज सरकार के प्रयासों से पहले भी क्षेत्र को अनेकों सौगाते मिली है, नावां/कुचामन में बहुत विकास कार्य हुए है और हर घोषणा धरातल पर क्रियान्वित हो रही है। और इस अंतिम बजट में भी नावां/कुचामन के लिए अनेकों घोषणाएं हुई जिससे क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। यह बजट किसानों एवं युवाओं पर केन्द्रित है और इससे आम जनता को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सभापति आसिफ खान,उपसभापति हेमराज चावला, गिरधारी महला, सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा, जयप्रकाश शेषमा, शक्ति सिंह, शेर खान, भंवर अली, उदय सिंह खारिया,नारायण राम देहडू, श्योजी महला, खेमाराम, राहुल नेहरा, हरि मुवाल, गिरधारी रेवाड़, लिछमण कसवां, श्योजी मावलिया, निकिल पारिक, सुखाराम कुमावत, नेमाराम मेघवाल, दानाराम रॉयल, नेमाराम नेहरा, ईश्वर राम सोहू,बुद्धा राम चौधरी, तिलोका राम, जीवणराम किरडोलिया, गोविंद राम, ईश्वर गुर्जर, भंवर कड़वा, झाबर नेहरा सहित सभी क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओ ने महेन्द्र चौधरी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार जताया।