देश के विकास में युवाओं का अहम योगदान है - राकेश सिंह तोमर। ग्राम नाहरदौकि में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का हुआ समापन एवं पुरुस्कार वितरण

मुरैना कालीचरन कुशवाह


जौरा । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र मुरैना के जिला युवा अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम नाहरदौकि में किया गया। जिसमें अतिथि सरपंच कुंगरपाल कुशवाह,पूर्व सरपंच हाकिम सिंह कुशवाह ,जिला युवा अधिकारी राकेश सिंह तोमर उपस्थित रहे । जिसमें छः टीम बनाई गयीं उसमें 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से लास्ट में आकर तीन विजेता घोषित किए गए जिसमें प्रथम सरोज कुशवाह, द्वितीय आशीष कुशवाह , तृतीय भवानीपाल पचौरी रहे। कार्यक्रम में राकेश सिंह तोमर नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द के जीवन मूल्यों तथा उनके आदर्षो पर चलने, 13 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। 14 जनवरी को सहभागिता दिवस के अन्तर्गत निबन्ध प्रतियोगिता, 15 जनवरी को सेवा व श्रमदान कार्यक्रम, 16 जनवरी को शरीरिक फिटनेस दिवस के रूप में खेलकूद प्रतियोगिताए आयोजित की। 17 जनवरी को शांतिदिवस के रूप में प्रभात फेरी, विषेषज्ञ वार्ता व समाज के विकास में युवाओं की भागीदारी पर विचार विमर्ष किया। इसी तरह 18 जनवरी को व्यवसायिक कुषलता तथा चेतना दिवस और 19 जनवरी को नषामुक्ति, जागरूकता एवं युवा सप्ताह समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया । उन्होंने बताया कि राष्ट्र के प्रति युवाओं में चेतना जागृत करने के लिए जो अभियान नेहरू युवा केंद्र ने शुरू किया है, वह अत्यंत सराहनीय है देश के विकास में युवाओं का अहम योगदान है। आज आवश्यकता है हमारे देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों व उनके चारित्रिक जीवन को आत्मसात करने की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हड़वाशी युवा मंडल के अध्यक्ष परीक्षित शर्मा एवं आभार व्यक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रशांत शर्मा एवं शशि कुशवाह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रामखत्यारसिंह कुशवाह, राकेश कुशवाह ,आकाश कुशवाह, रिंकू पचौरी, जितेंद्र शर्मा ,गोलू ,आशीष कुशवाह, बीके कुशवाह ,संतोष प्रजापति ,भवानीपर पचोरी ,सुनील कुशवाह, सरोज कुशवाह, नीरज प्रजापति, रेनू कुशवाह ,अंकिता शर्मा,सन्तोष प्रजापति आदि मौजूद रहे।