थाना कैलारस पुलिस द्वारा अन्धे कत्ल का खुलासा

थाना कैलारस पुलिस द्वारा अन्धे कत्ल का खुलासा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अनुराग सुजानियां , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हंसराज सिंह एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कैलारस श्री शशीभूषण सिंह रधुवंशी द्वारा दिनांक 12.12.2020 को म्रतक गिर्राज नामदेव पुत्र रामचरन नामदेव निवासी अयोध्या बस्ती कैलारस अपने घर पर चबूतरे पर मृत अवस्था मे मरा पडा मिला मौके का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा किया गया फरियादी सुभाष चन्द्र शाक्य की रिपोर्ट पर अप.क्र . 644/2020 धारा 302 का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना पाया गया कि मृतक गिर्राज नामदेव के छोटे भाई उमाशंकर ने अपनी सुजानगढी मे स्थित साढे तीन बीघा जमीन ग्राम पेडा निवासी रामहेत कुशवाह के बेटे संजय कुशवाह के नाम रजिस्ट्री 13 लाख 30 हजार रूपये मे कर दी थी आरोपीगणो द्वारा षणयंत्र पूर्वक मृतक के छोटे भाई उमाशंकर से जमीन पर स्टे कराकर नामांतरण प्रक्रिया पर रोक लगवा दी थी और म्रतक गिर्राज नामदेव से जमीन खरीदने वालो के नाम से मारपीट की झूठी रिपोर्ट करादी थी व दो माह पूर्व से मृतक के छोटे भाई उमाशंकर के गुमने की रिपोर्ट भी थाना कैलारस पर करा दी थी विवेचना के दौरान उक्त तथ्यो को ध्यान में रखते हुये पुलिस द्वारा विवेचना की गई तो उक्त प्रकरण मे कुल 6 आरोपीगणो द्वारा षणयंत्र पूर्वक कार्य करते हुये मृतक गिर्राज नामदेव की उसी के घर पर हत्या करदी गई दौराने विवेचना मुखविर की सूचना पर विवेचना के दौरान हत्या में कुल 6 आरोपी संलिप्त पाये गये जिनमें से चार आरोपियो को गिरफ्तार कर जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । शेष दो आरोपीगणो की तलास की जा रही है जो सकूनत से फरार चल रहे है । उक्त कार्यवाही में थाना कैलारस के थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान , विवेक शर्मा , धर्मेन्द्र गौर थाना प्रभारी पहाडगढ , , अमर सिह राजावत , वीरेन्द्र गुप्ता , श्यावीर अटल शर्मा वीरपाल , रोहित घनघोरिया विष्णु शर्मा , आर . अर्जुन जाट की सरहानीय भूमिका रही ।