सभी 25 तजीया जामा मस्जिद पर एकत्रित हुए जौहर की नमाज अदा कर उसके बाद शहर में निकले, कर्बला में सुपुर्दे खाक हुए,,,,,,

*पोरसा से सत्यवीर सैनी की रिपोर्ट*​​​
पोरसा,,,,,,,,, अशदुल्ला अखाड़ा एवं इस्लामिया अखाड़ा आज शाम को 8:00 बजे शहर पोरसा में बने 25 सभी ताजियों को जामा मस्जिद पर एकत्रित करा कर ,,,जौहर की नमाज अदा कर शहर में निकले,, पुराना थाना पर दोनों अखाड़े के लोग अपना करतब दिखा कर खेल खेला ,,,उसके बाद ताजिया �जामा मस्जिद से शुरू होकर बायपास रोड ,टंकी मोहल्ला ,पुराना थाना होते हुए सदर बाजार, अम्बाह रोड,जोटई रोड पर पहुंचे जहां कर्बला में सुपुर्दे खाक किए गए,,,,,,,
शहर पोरसा में इस वर्ष 25 ताजीयो का निर्माण हुआ जिसमें बुर्राक जनाब मुन्ना शाह ने बनाया एवं �पंचायती ताजिया जामा मस्जिद, अकबर का व अनवर का,रशीद खान,रफीक खां मुल्लाजी ,रमजानी का इमली चौक, �मुन्ना खां गांधीनगर ,पिल्लू खां शेख ,लतीफ खां उर्फ चंपत, अंसार खां इमली चौक ,शददो खां पुत्र अहमद खां ,शहजाद खां सब्जी वाले,, छोटा पंचायती बगिया मोहल्ला,, मेहबूब खां जामा मस्जिद के पीछे,मुन्ना खां अब्बासी ,सलीम खां अटेर वाले,मोहल्ला पंचायती ईदगाह मोहल्ला, फिरोज शाह ,मुन्ना खां दूसरा ताजिया गांधीनगर,, अब्बू उर्फ अबरार खां,इमाम खां चौधरी, शब्बू का पुराना खेड़ा, आशिक खां ,शकील खां,जमील खां उर्फ पोंपे खां पठान के द्वारा बनाए गए ,, �प्रशासन एवं पुलिस का भरपूर सहयोग रहा, मोहर्रम के ताजियों के जुलूस में मुस्लिम समाज के महिला पुरुष व बच्चे तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए मुस्लिम समाज बंधु भी साथ में चल रहे थे पुराने थाने पर अखाड़े में करतब दिखाए