भाजपा नेता के छोटे भाई को आशीर्वाद देने पहुंची सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य- बिल्सी

बिल्सी :-भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पीयूष शाक्य के छोटे भाई की शादी के शुभ अवसर पर उनके घर पहुंच कर बदायूं सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने पूरे परिवार को बधाई देते हुए सभी से वार्तालाप कर मुलाकात की l उन्होंने शादी में आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात कर परिचय किया l अनुराग शाक्य को उनके शुभ विवाह के अवसर पर आयुष्मान चिरंजीवी रहने का आशीर्वाद प्रदान करते हुए आजीवन खुश रहने की ईश्वर से कामना की l इस शुभ अवसर पर मोहित गुप्ता पिंकी काबरा लितेश शाक्य मुकेश कुमार मौर्य राकेश कुमार मनवीर शाक्य नीरज शाक्य आदि लोग मौजूद रहे l