बिल्सी में वन विभाग के द्वारा वन महोत्सव मनाया गया व एक पेड़ मां के नाम का लगाने का आहवान किया गया

वन महोत्सव के रूप में दिनाक 01 जलाई 2025 से सात जुलाई तक वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में आज बिल्सी विद्यालय द्वारा हरित प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए लोगों को व छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिल्सी चैयरमैन ज्ञानदेवी सागर पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर नगर पालिका बिल्सी के द्वारा इस आयोजन का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता सचिन उपाध्याय के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल के द्वारा चेयरमैन ज्ञानदेवी सागर पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर शेखर सक्सेना उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा विल्सी का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर वन्य कर्मी सूरज मोहन जिला उपाध्यक्ष भाजपा शेखर सक्सेना एवं चेयरमैन ज्ञान देवी सागर ने वन एवं वन्यजीव संरक्षण के बारे में बच्चों के समक्ष अपने विचार रखें' एवं सहजन आदि पौधों का पौधारोपण किया गया

वनरक्षक शिवम शखधार, सूर्यप्रकाश देवल (सभासद), लव कुमार, अरविद वर्मा, वरिष्ठ लिपिक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित