ब्लॉक प्रमुख पति व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने 113 सहसवान विधानसभा क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली में मोहर्रम के मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया 

ब्लॉक प्रमुख पति व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने 113 सहसवान विधानसभा क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली में मोहर्रम के मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया

बदायूं जिले के 113 सहसवान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली में मोहर्रम के मेले का आज उद्घाटन किया गया पुरानी रीत रिवाज से सदियों से चला आ रहा मोहर्रम के त्यौहार के मौके पर मेला लगता आ रहा जिसका आज उद्घाटन दहगवा ब्लॉक प्रमुख के पति व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया वही कमेटी के लोगों ने मेले को लेकर बताया यह हमारी पुरानी परंपरा चली आ रही है जिसको आज किया गया है हर साल इसी तरह आसपास के ग्राम जैसे बाजपुर शाहपुर हिंडोर नदायल के मोहर्रम देखने आते है यहां पर बहुत बड़ा मेला लगता है जो 5 दिन रहता है जिसमें बच्चों के खेल खिलौने और मीना बाजार लगता है व मनोरंजन के साधन भी लगाए जाते है यह मेला हर साल 5 दिन बराबर रहता है भवानीपुर खल्ली भवानीपुर खैरू अभनपुर छोटी बड़ी दोनों हिनडौंर के मोहर्रम ग्राम भवानीपुर खल्ली ईदगाह पर जमा होते हैं इस मेले में हजारों की संख्या मेंग्रामीण जमा हो जाते हैं

कमेटी के लोग हर साल मेले के अंदर निगरानी रखते हैं और पुलिस प्रशासन की मदद से यह मेला हमेशा शांतिपूर्वक तरीके से रहता है और कमेटी के लोगों की एवं पुलिस प्रशासन की मदद से मेला सफलतापूर्वक पहुंचता है

मेले की कमेटी के नाम आसिफ अलीमोहम्मद खालिद फारूक कुरैशीमोहम्मद सलीममोहम्मद अरमान मुबारक अली प्रधान डॉ नासिर अलीमुजफफर अलीजकी अहमद जाबिर अली हबीब खां शाहिद खासाजिद अली हिनडौंरमुजम्मिल हिनडौंर जमीर खान प्रधान आदि लोग उपस्थित रहते है