कुचामन सिटी_सरगोठ - पदमपुरा पंचायत में सूखी पड़ी पशु खेलें पानी टंकी की नहीं हुई 5 सालों से सफाई

सरगोठ - पदमपुरा पंचायत में सूखी पड़ी पशु खेलें पानी टंकी की नहीं हुई 5 सालों से सफाई

सरगोठ - पदमपुरा पंचायत मे सुखी पड़ी खेळी पानी के लिए दर दर भटक रहे पशु

कुचामन सिटी :- क्षेत्र में कई स्थानों पर पशुओं के पानी पीने के लिए पशु खेलियां बनाई गई है लेकिन रखरखाव के अभाव में इन दिनों पशु खेलियां क्षतिग्रस्त हो रही है कई पशु खेलियों में नल कनेक्शन नहीं होने के कारण सुखी पड़ी है यही स्थिति इन दिनों ग्राम पंचायत सरगोठ ( पदमपुरा ) में कुमावतो की ढाणी में पानी टंकी के पास स्थित पशु के खेली बनी हुई है रखरखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रही है खेली मे नलकनेक्शन नहीं होने के कारण पशुओं को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और पास मे ही पानी टंकी की विगत 5 सालो से सफाई नही होने के कारण टंकी की स्थिति बदतर होती जा रही है ओर टंकी में पानी प्रदूषित हो रहा है इस संबंध में भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया और नागौर जिलाअध्यक्ष मुन्नालाल काछवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत सरगोठ ( पदमपुरा ) में स्थित कुमावतो की ढाणी में जे,जे,योजना की पशु खेली बनी हुई है टंकी से पशु खेली में नल कनेक्शन नहीं है जिसमें कई महीनों से खेली मे पानी की आवक नहीं हो रही है पशु खेली में पानी की आवाक बिल्कुल नहीं है पशु खेली पूरी तरह से सूखी पड़ी है अपनी प्यास बुझाने के लिए बेजुबान पशु इधर उधर भटकते रहते हैं खेली पर आकर वापस लौट जाते हैं इस संबंध में भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया और जिलाध्यक्ष मुन्नालाल काछवाल ने ग्राम पंचायत सरगोठ-पदमपुरा के सरपंच और ग्राम सचिव को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन पंचायत प्रशासन की हठधर्मिता के चलते इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे पानी के लिए पशुओं की हालत काफी बुरी है वर्षा ऋतु में तो जैसे तैसे कर बेजुबान पशु इधर उधर नाडी नाडो में पानी पीकर काम चला लेते थे परंतु वर्तमान में खेली में पानी की आवक नहीं होने से खारडा इलाके में बेसहारा पशुओं का झुंड पानी की उम्मीद में घुमते दिखाई दे रहे हैं खेली में पानी की आवक नहीं होने से वहां खारड़ा क्षेत्र मे रहने वाले तथा सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में बेसहारा विचरण करने वाले मुक बधिर पशु पानी के लिए दर-दर भटकते रहते हैं वही पानी टंकी की विगत 5 सालों से सफाई नहीं की गई है पानी टंकी की सफाई नहीं होने के कारण टंकी की स्थिति बदतर होती जा रही है और टंकी में पानी प्रदूषित हो रहा है प्रदूषित पानी पीने से ढाणी वासियों व ग्रामीणों में संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है !

उन्होंने बताया कि इस खेली पर दिनभर सैकड़ों की तादाद में पशु पानी की तलाश में आते हैं लेकिन पंचायत प्रशासन की हठधर्मिता की वजह से इस पशु खेली में पानी चालू नहीं कर रहे हैं !
जिसको लेकर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष परसाराम बुगालिया और नागौर जिलाअध्यक्ष मुन्नालाल काछवाल ने कुचामन पंचायत समिति विकास अधिकारी को मांगपत्र सौंपकर मांग की है कि पशु खेली में पानी की उचित व्यवस्था करवाई जाए जिससे बेजुबान पशुओं को पानी के लिए दर-दर भटकना न पड़े और पानी टंकी की सफाई नियमित समय पर करवाई जाए जिससे ग्रामीण व आमजन को प्रदूषित पानी पीने पर मजबूर ना होना पड़े उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द खेली तक पानी पहुंचाया जाए अन्यथा भगतसिंह यूथ ब्रिगेड व ग्रामीण को मजबूरन आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा !


सोनू पारीक कुचामन सिटी