राजभोई समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन


डूंगरपुर।राजभोई समाज डूंगरपुर की ओर गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्र को ज्ञापन सौपा सलुम्बर में हुई घटनाक्रम के आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने की मांग की।
भोई समाज के अध्यक्ष दिनेश भोई ने बताया की दीपावली के दिन सलुम्बर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान भोई समाज के युवाओं क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान मुस्लिम समाज के कुछ लकडों ने क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर मुस्लिम के कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा अचानक से क्रिकेट बेट, विकेट, फेट, लट्ट, तलवार और धारदार हथियार भोई समाज के के बच्चों पर हमला कर दिया। जिसमें सोहन पुत्र लाल, गोतम पुत्र रूपाजी, निलेश पुत्र जगदीश भोई के शरीर पर जगह-जगह कई जानलेवा चोटे आयी। सोहन अभी भी जीवन व मृत्यु के बीच संघर्ष रहा है। उक्त समाज के असमाजिक तत्वों द्वारा सलुम्बर पुलिस के साथ भी मारपीट कर चुंगी नाके पर अस्थाई चौकी के कुर्सी टेबल व बेरिकेड्स तोड़ दिए।जिसको लेकर सलुम्बर भोई समाज के लोगों ने बुधवार पुलिस थाने में 19 नामजद व 50 अन्य लोगों के विरूद्व एक रिर्पोट दी गई। जिस पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। लेकिन अभी तक सभी मुल्जिमानों की गिरफ्तारी निश्चित नहीं हो पाई है। सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार सुनिश्चित कराने अन्यथा राजस्थान के समस्त भोई समाज की ओर से गांव-गांव और घाणी-घाणी उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। इस मौके पर दिनेश भोई, अशोक भोई, सुरजमल भोई, जितेंद्र भोई, शंकर भोई, मनोज भोई, हरिश भोई थाणा,संजय भोई, विराट भोई,राजा भोई और नरेश भोई मौजूद थे।