पुलिस के लिए चुनौती बना नक्सलियों द्वारा लगाया गया पोस्टर

पुलिस के लिए चुनौती बना नक्सलियों द्वारा लगाया गया पोस्टर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

नौगढ़- क्षेत्र के जंगलों में लाल सलाम पोस्टर चिपकाने की घटना से सुरक्षाबल चौकन्ना हो गया है। पोस्टर चस्पा होने की घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर शनिवार को पुलिस ने पोस्टर चिपकाने वालों की तलाश शुरू कर दी।

सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर जवानों ने जंगलों में सुबह कांबिग की। नौगढ़ - धन कुंवरी मार्ग पर पोस्टर चिपकाने के बारे में राहगीरों और आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की। सोनभद्र , मिर्जापुर व चंदौली में अलर्ट जारी करने के साथ ही कांबिग करने का निर्देश जारी किया गया है। सीआरपीएफ इंस्पेक्टर जमील अहमद के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने चिपकाए गए पोस्टर की पड़ताल करने के साथ हर आने-जाने वाले, ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस जवानों ने कई स्थानों पर लगे पोस्टर फाड़ दिए। अभियान के दौरान इंस्पेक्टर बीके सिंह, हवलदार राम शरीक समेत सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे। दीवाली पर जंगल में (लाल सलाम) के पोस्टर चस्पा करके वन विभाग को धमकाने की घटना के बाद लोगों में तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। चकरघट्टा थाने की सीमा बोर्ड के अलावा वन विभाग की औषधि नर्सरी के समीप नक्सलियों के नाम लाल सलाम की धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है। पोस्टर में वन विभाग द्वारा गरीब जनता की जमीन कब्जा के खिलाफ संगठित होने के लिए संघर्ष करने को कहा गया है जबकि दूसरे पोस्टर में वन विभाग को मार भगाओ, जंगल में जनता का अधिकार कायम करो का नारा लिखा हुआ है। सबसे नीचे भाकपा माओवादी (लाल सलाम) का नारा भी लिखा है। इस बारे में सीओ नक्सल नीरज सिंह ने कहा जांच की जा रही है। यह शरारती तत्वों की हरकत लगती है, जल्द ही मामले का राजफाश हो जाएगा।