कुचामन सिटी_आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने उपखंड अधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

कुचामन सिटी।

गुर्जर आरक्षण को लेकर कुचामन सिटी देवनारायण मंदिर में मीटिंग हुई देव सेना जिला अध्यक्ष नागौर नंदकिशोर गुर्जर आसपुरा के नेतृत्व में जिसमें आसपास के गांव से काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग इकट्ठे हुए और राजस्थान सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया एवं चुंगी नाका सर्किल पर काफी देर तक धरना प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष नागौर का कहना है कि राजस्थान सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में गुर्जर समाज के बैकलॉग एवं पांच परसेंट आरक्षण एवं 3 शहीदों को सरकारी नौकरी एवं मुआवजा देने की बात की थी जो आज 2 साल हो गए अभी तक हमारी एक भी मांग पूरी नहीं हुई है सरकार को आखरी चेतावनी है जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी करें अन्यथा आगामी 5 दिनों के बाद में किशनगढ़ हनुमानगढ़ हाईवे अनिश्चितकालीन बंद कर दी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी समय गुजर समाज के युवाओं में काफी आक्रोश था काफी नारेबाजी हुई इस मौके पर चेतन गुर्जर देसी गुर्जर देव सेना तहसील अध्यक्ष मकराना पुखराज गुर्जर देव सेना तहसील अध्यक्ष कुचामन देवराज गुर्जर देव सेना तहसील अध्यक्ष डीडवाना सुनील गुर्जर देवसेना महामंत्री मकराना दयाल सिंह गुर्जर देवसेना महासचिव रिचपाल गुर्जर देव सेना सचिव रामकिशन गुर्जर देवसेना सचिव राम नारायण गुर्जर देव सेना उपाध्यक् तेजाराम गुर्जर पंचायत समिति नावा सदस्य दिलीप गुर्जर चेनाराम गुर्जर राजू राम गुर्जर गोग राज गुर्जर कानाराम गुर्जर रूपा राम गुर्जर शैतान गुर्जर मुकेश गुर्जर महेश गुर्जर गोवर्धन गुर्जर महेंद्र गुर्जर चेनाराम गुर्जर कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष देवाराम गुर्जर जगदीश गुर्जर एवं काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग एवं देवसेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे

सोनू पारीक कुचामन सिटी