पूर्व सांसद भगोरा का खुद की पार्टी में अपना  वजूद खो रहा हैः चौबीसा


ःडूंगरपुर भाजपा नगर अध्यक्ष अनूप चौबीसा ने किया कांग्रेस पर पलटवार
: डूंगरपुर नगर परिषद में फिर होगा भाजपा का बोर्ड
डूंगरपुर। कांगेस पूर्व सांसद की ओर से दिए गए भाजपा विरोधी बयान पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनूप चौबीसा ने बयान जारी करते पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा पर किया पटलवार। चौबीसा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पूर्व सांसद भगोरा का खुद की पार्टी में अपना वजूद खोता हुआ देख रहे है। इसी का कारण है कि विधानसभा चुनाव में उनकी लंबी पारी के बावजूद युवा चेहरे को डूंगरपुर से मौका दिया गया और उनके गृह क्षेत्र चोरासी से उनका टिकट काट दिया गया। चैबीसा ने कहा की जिस राज्य सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री डेढ़ साल तक आपस मे बात ना करे और सरकार बचाने के लिए विधायको को जनता के बीच से हटाकर महीनों तक बाड़ेबंदी में रहना पड़े, ऐसी कांग्रेस के पूर्व सासंद दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को विकास का पाठ नही पढ़ाये। बिजली बिलों और पेट्रोल डीजल की अन्य राज्यो से कई गुना ज्यादा कीमतों के कारण बढ़ी महंगाई से दो समय की रोटी के लिए आमजन को जो समस्या हो रही उस पर पूर्व सासंद को ध्यान देने की जरूरत है ना कि भाजपा में ताकजाक करने की बजाय कांग्रेस के गिरते जनाधार पर ध्यान दे।
ः भ्रष्टाचार का दूसरा नाम कांग्रेस
चौबीसा ने कहा का कांग्रेस पार्टी में कई भ्रष्टाचार किए की आज भ्रष्टाचार का दूसरा नाम कांग्रेस है। शहर में अपनी व पार्टी ंका जमीन तलाशने का असफल प्रयास कर रहे है। शहर की जनता भाजपा के विकास पर विश्वास रखती है और आगामी नगरपरिषद चुनाव में कांग्रेस का सूपडा साफ हो जाएगा। कांग्रेस ओर बीटीपी के गठजोड़ से डूंगरपुर जिले का समाजिक सोहार्द बिगाड़ने के बाद शहर में ऐसे बीज बोने के प्रयास से बाज आए साथ ही विकास में बाधक बनने का प्रयास ना करे । भाजपा यह स्पष्ट कर देना चाहती है कि को किसी भी विकास में भागीदारी सिर्फ एक व्यक्ति कीं नहीं होती है, विकास में संगठन ओर आम जनता की भी हिस्सेदारी होती है तभी विकास जमीन पर दिखाई देता है नहीं तो सत्ता पर काबिज जनप्रतिनिधियों की स्थिति पिछले दिनों होटलो में हुई बाड़ेबंदी जैसी हो जाती है।
ः कांग्रेस का एक ही परिवार चला रहा है
चौबीसा कहा की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देखे तो कांग्रेस को एक ही परिवार चला रहा है,इसलिए कांग्रेस के लोगों में ऐसे विचार आना स्वभाविक है ओर इस तरीके के बयान पूर्णत बचकाना है। ऐसी सोच से कोई राजनीतिक लाभ कांग्रेस को मिलेगा या ये कांग्रेस का प्रयास ऐसा ही है, जैसा दुग्गे के पत्ते डाल कर विनिंग कार्ड खेल गये हो तो ये कांग्रेस की गलत फहमी है। सभापति के.के गुप्ता को भाजपा ने अपनी पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए चुना था। इसी कारण उन्होंने भाजपा के विकास के ध्येय को आगे बढ़ाया है। जैसे कि केंद्र की योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन ,बेटी -पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ ,पर्यटन के क्षेत्र में विकास ,जल संरक्षण ,वृक्षा रोपण आदी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी की योजनाओं ही है। जिन्हें डूंगरपुर में जमीन मिली, इसकी वजह भी यही है कि डूंगरपुर में भाजपा का बोर्ड पिछले तीस सालों से है।शहर की जनता विगत तीस सालों से भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड पर विश्वास करते हुए भाजपा को मत दे कर विजय बना रही है नगरपरिषद के छठे बोर्डों को भी शहर की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया। आगामी नगरपरिषद चुनाव मे भी भाजपा सबका साथ सबका विकास के अपने ध्येय के साथ सातवी बार बोर्ड बनाऐगी और शहर के विकास को और आगे गति देगी।