दिव्यांग पर पीडब्ल्यूडी का बरपा कहर, पल में उजाड़ दिया आशियाना

बीसलपुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा में पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिल दिव्यांग नरेश चंद्र के परिवार पर जमकर कहर बरपाया। बीते दिन को दिव्यांग नरेश चंद्र अपनी पत्नी के साथ गांव से बाहर गया था। घर पर उसकी गैरमौजूदगी में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नरेश चंद्र की दीवार गिरा दी, जबकि रोड पर दूसरी तरफ बने दबंगों के मकानों को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, जबकि नरेश चंद्र की बेटियां पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों और पुलिस के जवानों से कह रही थी पिताजी घर पर नहीं है जब पिताजी आ जाएं तब आप कोई कार्यवाही करना, लेकिन पीडब्ल्यूडी और पुलिस पर मानो क्या हावी था जो उन्होंने पल भर में ही एक तरफा कार्यवाही कर दी और दिव्यांग नरेश चंद्र के मकान की दीवार तोड़ दी नरेश चन्द्र ने बताया की बुनियाद लगभग 30 साल पहले उनके पिताजी ने भरवा ही थी जो कि आज भी जमीन के अंदर से जुड़ी है लेकिन गांव के ही कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के कारण पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन ने दिव्यांग नरेश चंद्र के आशियाने को उजाड़ दिया। नरेश चंद्र ने बताया कि उन्होंने किस तरह से पाई पाई जोड़ कर अपने आशियाने को तैयार किया, लेकिन गांव के लोगों को यह रास ना आया और उन्होंने दिव्यांग नरेश चंद्र के घर को उजाड़ कर रख दिया।नरेश चंद्र के छ: बेटियां है।